Advertisement
कोलकाता। ओडिशा के बालासोर के पास गत शुक्रवार शाम हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। केंद्रीय एजेंसी की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई। इसमें बताया गया है कि रेल मंत्रालय के अनुरोध के बाद भारत सरकार ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था। ओडिशा सरकार की सहमति मिलने के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही बालासोर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने जो दुर्घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है उसे सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है।
इधर, मंगलवार को सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ओडिशा के बालासोर पहुंची है। पश्चिम बंगाल में मौजूद सीबीआई अधिकारियों की इस टीम ने सोमवार को खड़गपुर से जांच शुरू की थी। जहां दुर्घटना हुई है, वह खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है, इसलिए सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज और रेलवे की तकनीकी चीजें देखी गई थीं। उसके बाद मंगलवार को टीम वहां पहुंची। दुर्घटना स्थल पर जाकर सीबीआई अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने वाले जीआरपी अधिकारियों से भी बात की गई है।
उल्लेखनीय है कि इस रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 800 से अधिक लोग घायल हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |