Advertisement
इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अमेरिकी दौरे पर है.राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक के बाद एक बयान दे रहे हैं। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से साउथ अफ्रीका के केप टाउन में सवाल पूछा गया। इस पर जयशंकर ने कहा- हो सकता है मैं किसी की बात से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं भारत लौटकर ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया दूंगा।दरअसल, विदेश मंत्री BRICS देशों की बैठक के लिए साउथ अफ्रीका में है। इस दौरान उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। तब एक युवक ने राहुल का नाम लिए बिना पूछा था- कुछ लोग अमेरिका में भारत पर बयान दे रहे हैं उन पर आप क्या कहेंगे। विदेश मंत्री ने इस पर कहा- मैं विदेश जाकर राजनीति नहीं करता हूं।जयशंकर ने कहा- मैं कोशिश करता हूं कि जब मैं विदेश जाऊं तो राजनीति नहीं करूं। हालांकि, मैं भारत में बहस के लिए तैयार हूं। राहुल के विदेश में भारत की छवि खराब करने के आरोप पर जयशंकर ने कहा- लोकतंत्र में भी सामूहिक जिम्मेदारी होती है।राष्ट्रीय हित देखा जाता है। कुछ चीजें राजनीति से ऊपर उठकर होती हैं। जब आप देश के बाहर कदम रखते हैं तो आपको यह बातें ध्यान में रखनी चाहिए।राहुल गांधी ने रविवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट के घर अमेरिकी विचारकों से मुलाकात की। इससे पहले बुधवार को उन्होंने पेगासस स्पाईवेयर पर चर्चा करते हुए कहा था- मुझे पता है कि मेरा फोन टैप हो रहा है।इसके बाद उन्होंने अपना फोन उठाया और बोले- हैलो, मोदी जी। राहुल बोले कि अगर कोई देश ये तय कर ले कि आपका फोन टैप करना है तो फिर इसे रोका नहीं जा सकता। मुझे लगता है कि मैं जो भी करता हूं सरकार को उसकी पूरी जानकारी होती है। सांसदी जाने पर पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा था कि अवमानना के मामले में उन्हें सबसे सख्त सजा मिली है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |