Advertisement
हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा पीएम मोदी की तारीफ कर सभी को चौंका दिया।सैम पित्रोदा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी हर जगह इज्जत पाने के हकदार हैं और यह देखकर मुझे गर्व होता है। पित्रोदा ने यह बात पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले कही है। पित्रोदा इन दिनों राहुल गांधी के छह दिनी अमेरिकी दौरे पर उनके साथ हैं।इस दौरे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा की आलोचना की, लेकिन रूस-यूक्रेन जंग के मामले में उन्होंने देश की विदेश नीति की तारीफ भी की। इसे लेकर पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि भारत कब कहां क्या सही कर रहा है और हम सब इसमें भाजपा के साथ हैं।न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री को आजकल बहुत सत्कार मिल रहा है। इसे लेकर मैं खुश हूं क्योंकि आखिर वे मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। उन्हें ये सम्मान सत्कार इसलिए मिल रहा है कि क्योंकि वे भारतीय पीएम हैं। इसलिए नहीं कि वे भाजपा के पीएम हैं। ये दोनों दो अलग बातें हैं।पित्रोदा ने कहा कि 150 करोड़ आबादी वाले भारत के प्रधानमंत्री हर जगह इज्जत पाने के हकदार हैं। इस बात पर मुझे गर्व हैं, इसमें बुरा मानने की कोई बात नहीं है। लेकिन वे इस बात का गलत मतलब निकालेंगे। वे बातों को घुमा देते हैं और उन्हें पर्सनल अटैक में बदल देते हैं। इसे तो लोकतंत्र नहीं कह सकते न। दूसरों के लिए थोड़ी इज्जत तो रखिए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |