Advertisement
दमोह। हिजाब वाले पोस्टर के कारण विवाद में आए स्थानीय गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रेयर में अब अल्लामा इकबाल का यह गीत ‘लब पे आती है दुआ’ नहीं गाया जाएगा। इसकी जगह पर सिर्फ राष्ट्रगीत गाया जाएगा। वहीं, स्कूल की छात्राओं को हिजाब से भी मुक्ति मिल गई है। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन द्वारा की गई सख्ती से यह संभव हो सका है।
कलेक्टर दमोह मयंक अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री के सख़्त निर्देश पर स्कूल मामले में गठित समिति जांच करेगी कि ये सब किन परिस्थितियों में हुआ। इसके साथ हिजाब से भी मुक्ति मिल गई है। गौरतलब है कि पोस्टर वाला मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को इस मामले की शीघ्र जांच के निर्देश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि शहर के फुटेरा वार्ड स्थित गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल में टाप करने वाली छात्राओं के पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें कुछ हिंदू छात्राओं को भी हिजाब पहने दिखाया गया था। स्कूल पर हिंदू संगठनों ने मंतातरण के आरोप लगाए थे। वहीं, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी ट्वीट कर इस मामले में प्रशासन को जांच के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा भी इस मामले में कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए जाने के बाद से ही इस मामले में जांच प्रारंभ कर दी गई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |