सभी स्कूल सुबह 8:30 के बाद शुरू होंगे
कोलार इलाके में लगाने वाले सभी स्कूल अब सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होंगे। बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला प्रसाशन ने यह फैसला किया और यह तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। T भोपाल जिले की समस्त शासकीय और अशासकीय शालाएं 17 दिसम्बर 2014 से सुबह 8:30 बजे के बाद से संचालित की जायेंगी। शीतकाल में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर सभी प्राचार्यों को अवगत करा दिया गया है। यह आदेश सभी शासकीय और अशासकीय, माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीएसई सहित सभी शालाओं पर लागू होगा।