Advertisement
यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो भोपाल स्टेशन देश का ऐसा प्रीमियर स्टेशन बनेगा जहां 7 एकड़ भूमि पर कमर्शियल काम्प्लेक्स आकार लेगा। रेल मंत्री द्वारा देश के जिन 400 स्टेशनों को री-डेवलपमेंट के लिए चुना गया है उनमें भोपाल भी शामिल है। भोपाल का सिलेक्शन री-डेवलपमेंट हेतु पहले चरण के लिए चुने गए 23 स्टेशनों में किया गया है। इसी वर्ष बिड फायनल होते ही यहां 75 करोड़ से विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। ज्ञात हो कि अभी तक रेलवे ने हबीबगंज को पहले वर्ल्ड क्लास और फिर देश के आदर्श स्टेशन के रूप में चुना था। अब हाल ही में लांच की गई री-डेवलपमेंट स्कीम में भोपाल रेलवे स्टेशन का नाम शामिल होने से अब यह भी कम नहीं आंका जाएगा।
भोपाल को री-डेवलपमेंट के लिए 75 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस राशि से लैंडमार्क स्ट्रक्चर, पीएचई, एस्केलेटर और ट्रेवलेटर, एलईडी लाइटिंग, ग्रेनाइट फ्लोरिंग, पार्किंग, फायर फायटिंग सिस्टम, ऐलेवेटर्स और कवर्ड प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए यहां अंडर ब्रिज और लिफ्ट का भी प्रावधान है।
भोपाल स्टेशन के जिस क्षेत्र को री-डेवलप करने की बात कही जा रही है वहां ईरानी डेरा, सहित अन्य अतिक्रमण भी हैं। पहले डेवलपर को इन्हें हटवाना होगा।
डीआरएम आलोक कुमार ने बताया हम रि-डेवलपमेंट के लिए अस्सी फीट रोड पर 7 एकड़ और छह नंबर प्लेटफार्म वाले छोर पर छोला से लगी हुई 6.3 एकड़ जमीन डेवलपर को देंगे। यह जमीन 45 साल की लीज पर दी जाएगी। जिस डेवलपर का कान्सेप्ट प्लान फायनल होगा और यदि उसकी बिड सबसे अधिक प्रीमियम वाली होगी तो प्रोजेक्ट उसे ही दिया जाएगा। महापौर अलोक शर्मा ने कहा भोपाल रेलवे स्टेशन के डेवलमेंट के लिए हर संभव मदद की जाएगी। जहां जो बाधा है उसे दूर कर दिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |