Advertisement
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट सेना ने बुधवार को आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम बनाते हुए तीन आतंकियों को पकड़ा है। इनमें से एक घायल हालत में है। इनसे बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद फारूक, मोहम्मद रियाज और मोहम्मद जुबैर निवासी करमाड़ा के रूप में की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के करमाड़ा इलाके में संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक घायल हालत में मिला।
उनके पास से जवानों को एक एके राइफल, दो पिस्टल, छह ग्रेनेड, प्रेशर कुकर में रखा एक आईईडी और हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए गए हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही करने में लगी हुई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |