Advertisement
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गठित निगरानी समिति के सदस्यों को राशन की जानकारी एस. एम.एस. से दी जा रही है। खाद्य आयुक्त श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि समय पर पात्र हितग्राहियों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ बिना परेशानी के राशन वितरण सुनिश्चित कराने में योगदान देने के लिए गठित ग्राम/दुकानवार निगरानी समितियों के सदस्यों को जानकारी एस.एम.एस. से दी जा रही है।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि गोदाम से खाद्यान्न राशन दुकान पर पहुँचाने का एस.एम.एस.निगरानी समितियों के सदस्यों के मोबाइल पर किया जाता है। हितग्राहियों जिनके मोबाइल नम्बर की सीडिंग हो चुकी है उन्हें भी राशन उनकी दुकान पर पहुँचने की जानकारी का एस.एम.एस.किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहियों के मोबाइल नंबर की सीडिंग की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |