Advertisement
कोलार में निगम सीमा से एक किमी दूर कजलीखेड़ा तक लो फ्लोर बस के संचालन को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा अलग-अलग बात कर रहे हैं।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को कजलीखेड़ा तक बस लेकर गए थे। उन्होंने बस के नियमित संचालन के लिए एक सप्ताह की डेडलाइन दी थी। विधायक की बात पर भरोसा करके पिछले दो दिन से लोग कजलीखेड़ा में बस आने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोग रविवार और सोमवार को कजलीखेड़ा में उस स्थान पर थोड़ी देर खड़े भी रहे जहां तक विधायक बस लेकर गए थे। विधायक ने अपने भाषण में बस का संचालन होने का दावा किया था।
इस बारे में महापौर आलोक शर्मा से जब कजलीखेड़ा तक बस के संचालन केे बारे में पूछा तो महापौर ने कहा ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’ इधर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि बीसीएलएल चाहे तो बस का संचालन जारी रह सकता है। अगर परमिट कारण है तो इसके लिए आवेदन दिया जा चुका है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |