Advertisement
श्रीनगर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की दूसरे दिन की मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस दौरान जम्मू- कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से नॉलेज और लुभावने नजारों का केंद्र रहा है। 30 सालों से इसकी शांति पड़ोसी देशों की तरफ से फैलाए गए आतंक की वजह से प्रभावित हुई है।उन्होंने कहा, 'कश्मीर अब एक नए युग की तरफ बढ़ रहा है'। वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे पास यहां दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज हैं। यूथ काफी जागरूक है वो प्रधानमंत्री मोदी की तरफ ऑफर की गई मौकों को समझ सकते हैं। श्रीनगर का कॉमन मैन पीएम मोदी की ग्लोबल जर्नी का हिस्सा बनना चाहता है।पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के श्रीनगर में G20 टूरिज्म की बैठक करने पर आपत्ति जताई है। बिलावल ने कहा- ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की लगातार बढ़ रही अकड़ को दिखाता है। ये लोग G20 की अध्यक्षता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत को लगता है कि कश्मीर में बैठक कर वहां के लोगों को चुप करा सकते हैं तो वो गलत सोच रहे हैं। जो लोग यूरोप में अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन की बात करते हैं, उन्हें कश्मीर में भी हो रहे कानूनों के उल्लंघन की भी परवाह होनी चाहिए।बिलावल ने कहा कि भारत कश्मीर में सब कुछ अच्छा और शांतिपूर्ण दिखाना चाहता है। जबकि दुनिया का सबसे मिलिटराइज्ड जोन कभी नॉर्मल नहीं रह सकता है।मीटिंग में शामिल होने आए डेलिगेट्स आज कश्मीर के कई खूबसूरत जगहें जैसे परी महल, चश्मा शाही, निशात गार्डन, पोलो व्यू मार्केट घूमे। इसके बाद डेलिगेट्स के लिए एक खास डिनर भी आयोजित किया जाएगा।इससे पहले सोमवार को शेरपा अमिताभ कांत ने कहा था- फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती। हमारा फोकस इकोनॉमी को बूस्ट करने के अलावा फिल्म टूरिज्म बढ़ाने पर भी है। सरकार यहां आने वाले फिल्ममेकर्स की लोकेशन ढूंढने में, लोकेशन शिफ्ट करने में मदद भी करेगी।इस मीटिंग में 5 देश चीन, सऊदी अरब, तुर्किये, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल नहीं हो रहे हैं। वहीं, 22 मई को श्रीनगर पहुंचे अन्य विदेशी डेलिगेट्स का एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियों ने स्वागत किया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |