Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में मोदी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की। शाहीबाग में आयोजित इस सम्मेलन के संबोधन में उन्होंने मोदी सरनेम मानहानि केस का नाम लिए बिना कहा कि पूर्णेश भाई ने एक लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी है।अगर कोई समाज और देश के व्यक्ति का अपमान करता है तो वह समाज का अपमान होता है पूरे देश का अपमान होता है। पूर्णेश मोदी ने इस लड़ाई को पूरी गंभीरता से लड़ा है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। शाह ने हम सभी आप के साथ हैं। पूरा देश आपके साथ है।शाह ने कहा कि बीजेपी ने देश को पहला ओबीसी समाज का सबसे पहला प्रधानमंत्री दिया है। शाह ने कहा कि जहां तक ओबीसी समाज का सवाल है। पिछले समाज का सवाल है। आजादी के बाद कांग्रेस ने ओबीसी समाज की अनदेखी की। प्रताड़ित किया। शाह ने कहा ओबीसी का सम्मान प्रधानमंत्री मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी की बदौतल ही देश में कई सारे मुख्यमंत्री ओबीसी समुदाय से हैं। शाह ने मोदी समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए देशभर से पहुंचे मोदी समाज के लोगों का अभिनंदन किया।मोदी समाज ट्रस्ट के प्रमुख हैं पीएम मोदी के बड़े भाई इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन समस्त गुजराती मोढ मोदी समाज ट्रस्ट की ओर से किया गया है। इसके प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी हैं। सम्मेलन की शुरुआत दोपहर बाद एक बजे होगी और यह सम्मेलन शाम चार बजे तक चलेगा। इस सम्मेलन में पूर्णेश मोदी भी उपस्थित रहेंगे। पूर्णेश मोदी समस्त गुजराती मोढ मोदी समाज ट्रस्ट के कार्यकारी प्रमुख हैं।गुजरात दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर में राज्य सड़क परिवहन निगम की नई 320 बसों के संचालन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अमुल्फेड डेयरी की आधुनिक जैविक परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे।गृहमंत्री दोपहर 3 बजे अहमदाबाद के नारनपुरा वार्ड में एक व्यायामशाला और पुस्तकालय का उद्घाटन करने के बाद छरोड़ी गांव में एक पुनर्विकसित झील का भी उद्घाटन करेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |