सर्वधर्म सी के हाल खराब
कोलार के सर्वधर्म सेक्टर-सी में सीवेज का गंदा पानी लोगों के घरों के सामने बह रहा है। यह समस्या पिछले दो वर्षों से है। सीवेज का गंदा पानी जमा रहने से क्षेत्र में हर ओर गंदगी फैल रही है। इससे मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां फैल रही हैं। इलाके में साफ-सफाई की भी कमी है। सेक्टर-सी में करीब 600 मकान है। यहां तीन हजार से ज्यादा लोगों की आबादी है। यहां के रहवासियों को पिछले दो वर्षों से सीवेज के गंदे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दरअसल इस कॉलोनी से बंजारी गांव सटा हुआ है। गांव के सीवेज का गंदा पानी सी-सेक्टर में पहुंच रहा है। इस समस्या के बारे में जनप्रतिनिधि समेत नगर निगम अफसरों को बताया गया है, लेकिन अब तक इस समस्या का हल नहीं निकल सका।इस मामले में स्थानीय निवासी विधायक रामेशवर शर्मा और कोलार में प्रभारी अधिकारी सत्येन्द्र धाकरे से कई बार शिकायत हैं लेकिन समस्या जस की तस बानी हुई है। इस क्षेत्र में आवारा कुत्तों और सुअरों का आतंक है। रहवासियों का कहना है कि आवारा पशुओं को यहां से हटाया जाना चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए।