Advertisement
गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के द्वारका में एक BSF कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि, बॉर्डर पर BSF तैनात है इसलिए मैं दिल्ली में चैन की नींद सो पाता हूं। शाह दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने ओखा में नेशनल अकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग (NACP) के स्थायी कैंपस की नींव रखी। यह कैंपस 470 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है।इससे पहले दिन में अमित शाह ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा की थी।अमित शाह ने इस कार्यक्रम में कच्छ जिले में BSF की पांच चौकियों का भी वर्चुअल उद्घाटन भी किया। ये उन 18 तटीय चौकियों में से हैं, जिन्हें 164 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।BSF गुजरात फ्रंटियर ने शुक्रवार को कहा कि समुद्री सीमा से लगे 9 राज्यों, 5 केंद्र शासित प्रदेशों की समुद्री सीमाओं को मजबूत बनाने के लिए NACP की स्थापना की गई थी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने 441 करोड़ रुपए भी मंजूर किए हैं।दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह द्वारका के बाद अहमदाबाद और गांधीनगर भी जाएंगे। रविवार को वे अहमदाबाद में मोदी समुदाय के एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा शाह गांधीनगर नगर निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट पर आयोजित क्रिकेट कॉम्पिटिशन प्रोग्राम में भी शामिल होंगे। वहीं, राज्य सड़क परिवहन निगम की 320 बसों को भी चालू करेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |