Advertisement
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 27वां दिन है। खापों द्वारा महापंचायत कर सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में 21 मई के बाद इस धरने व आंदोलन को बड़ा रूप दिया जा सकता है। धरने पर आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी खिलाड़ियों से मिलने व उनका समर्थन करने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 21 मई को महम चौबीसी पर खाप पंचायत होगी। जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा के सभी खापों के जन प्रतिनिधि आएंगे। आगे का फैसला वहां लिया जाएगा। जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी, जब तक पुलिस पूछताछ नहीं करती, धरना जारी रहेगा। आगे की रणनीति खाप पंचायतों की होगी। महम में आगे का फैसला लिया जाएगा। कुछ पत्रकार भी उल्टे सवाल पूछकर मुद्दे को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले जातियों में बांटा आंदोलन, फिर स्टेट का मुद्दा बनाया। हम उन लड़कियों के साथ में हैं। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, हम उनके साथ रहेंगे।वहीं, एक यू-ट्यूबर को दिए इंटरव्यू में बृजभूषण ने खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की बातें कही हैं। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी की ही है। उन्होंने कहा है कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें।उन्होंने कहा कि जो पैसा फेडरेशन, सरकार, जनता ने उन्हें दिया है। गांव-गांव में मान-सम्मान हुआ है। जिसकी कीमत कई करोड़ रुपए है। ये वापस करें, तब मेडल वापस माने जाएंगे। इस खेल के बदौलत नौकरी मिल गई है, मेडल लौटा भी देंगे तो क्या होगा। सारा पैसा ब्याज समेत वापस लौटाएं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |