Advertisement
श्रीनगर में 22 से 24 मई को होने वाली G20 मीटिंग को लेकर कश्मीर में हाई अलर्ट है। G20 की यह बैठक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में होगी। इसमें करीब 100 डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे। मीटिंग के मद्देनजर यहां हवा, पानी और जमीन सब जगह स्पेशल फोर्सेस की चौकस नजर है। भारतीय सेना के साथ ही BSF, CRPF, SSB और जम्मू-कश्मीर पुलिस को भी तैनात किया गया है।जम्मू-कश्मीर के ADGP विजय कुमार का कहना है कि फील्ड पर फोर्स तैनात है तो सेना ड्रोन से निगरानी कर रही है। ड्रोन से आतंकी हमले का खतरा है इसे देखते हुए एंटी ड्रोन डिवाइस लगाई गई हैं। डल झील में नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो ने बोट के जरिए निगरानी में जुटे हैं।पिछले साल भारत को G20 की अध्यक्षता मिली थी। इसका शेड्यूल जारी करते हुए भारत सरकार ने श्रीनगर में मीटिंग की जानकारी दी तो पाकिस्तान और चीन ने आपत्ति जताई थी। गृह मंत्रालय को भी आतंकी हमले का इनपुट मिला था।पिछले महीने पुंछ में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए थे। इसके बाद से कश्मीर में सुरक्षा और मजबूत कर दी है। एहतियातन श्रीनगर के कुछ स्कूलों को 25 मई तक बंद कर दिया गया। कश्मीरी पंडित कर्मचारियों और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है।श्रीनगर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक में लगभग 100 डेलीगेट्स के भाग लेने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि चीन और तुर्की के बैठक से बाहर रहने की संभावना है।इससे पहले 24 मई को G20 प्रतिनिधियों की बैठक स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में होने वाली थी। बाद में इसे बदल दिया गया। एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, वेन्यू में बदलाव सिक्योरिटी नहीं बल्कि कुछ अन्य कारणों के चलते किया गया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |