कोलार वार्ड 83 के राजहर्ष ए सेक्टर सुमित्रा परिसर के पास अतिक्रमण मामले की जांच के लिए अपर आयुक्त एमपीएस अरोरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने शिकायतकर्ता और झुग्गीवासियों को समझाइश दी कि सड़क बनने दें आपस में विवाद न करें।
अरोरा ने बताया कि यहां अतिक्रमण की शिकायत करने वाले ने फैंसिंग करके अतिक्रमण किया है। सड़क चार मीटर चौड़ी होना है लेकिन इसके लिए तीन मीटर ही जगह मिल पा रही है। इसलिए शिकायतकर्ता को समझाइश दी गई है कि वे एक मीटर की जगह छोड़ दें। अपर आयुक्त ने बताया कि झुग्गी में टैंकर आने जाने के लिए मार्ग बनाया जाना है।
इधर, शिकायतकर्ता श्रृति कापड़ा और उनके पति नीलेश कापड़ा ने आरोप लगाया कि निगम झुग्गी का अवैध अतिक्रमण हटाने के बजाए उनको संरक्षण दे रहा है। अपर आयुक्त ने सीमांकन के बजाए समझाइश देकर चले गए।
ज्ञात हो कि 23 जनवरी को झुग्गियों में सड़क का भूमिपूजन हुआ था। यहां पार्षद मनफूल मीणा के पति श्याम सिंह मीणा ने स्थानीय लोगों को उकसाया था कि सड़क बनने में जो भी रोड़ा बन रहे हैं उन्हें तोड़ दो। इसके बाद झुग्गी में रहने वाले लोगों ने श्रृति कापड़े की फैंसिंग तोड़ दी। जिसकी थाने में रिपोर्ट की गई। बाद में फिर फैंसिंग तोड़ने लोग पहुंच गए और जब भवन मालिक श्रृति ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो उन पर पथराव कर दिया गया। जिसकी थाने में फिर से एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके साथ ही निगम कमिश्नर को लिखित शिकायत की गई थी।
पार्षद पति मीणा वोट बैंक के चलते यहां सड़क बनवा रहे हैं और अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं निगम प्रशासन नेताओं के दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसका खामियाजा यहां रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पार्षद व पार्षद पति पर निगमकर्मी पर मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।