Advertisement
रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षित और अरामदायक यात्रा के लिए लगातार कोशिश कर रहा हैं। वहीं अब रेलवे ने इसी गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के रैक से चलाने का निर्णय लिया गया है। अभी यह ट्रेन 4 आईसीएफ रैक के साथ संचालित की जा रही है। जिसमें रैक उपलब्धता के अनुसार अभी एक आईसीएफ रैक को एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया गया है।एलएचबी कोच गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस में 21 मई से लखनऊ स्टेशन से और इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस में 22 मई से जबलपुर स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगेंगे।कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी और 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित कुल 21 एलएचबी कोच रहेंगे।मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार किये गए एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हल्का होते हैं। इन कोचों की एन्टी क्लाइम्बिंग विशेषताएँ दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें ढेर होने से रोकती हैं। इससे यात्रियों को नुकसान कम होने की संभावना रहती है। नए डिजाइन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद एहसास कराते हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |