Video
Advertisement
CM साहब रोज आएं कोलार
CM साहब रोज आएं कोलार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोलार दशहरा मैदान सभा कर कोलार के विकास रोडमैप सबके सामने रखेंगे ,उनके भ्रमण की खबर ने कोलार को चमका दिया है। ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री के महीने में एक आने खबर आ जाये उससे ही इस इलाके का उद्धार जाएगा। कोलार के प्रवेश द्वार से लेकर मुख्य मार्ग बैरागढ़ चीचली तक, शासकीय स्कूल और भवन समेत आंनगबाड़ी केंद्र के आसपास चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। हालांकि सीएम कब कोलार का भ्रमण करेंगे इस बारे में कोई समय निर्धारित नहीं है, पर बताया जा रहा है कि अकबरपुर स्थित लोक सेवा कल्याण केंद्र का लोकार्पण सीएम द्वारा किया जा सकता है। क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रभारी मगन झा ने बताया कि कोलार मुख्य मार्ग पर कल रात से अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई चली। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था के लिए सुबह से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सीएम कब कहां चले जाएं इसलिए पूरी तैयारी कर रखी थी। गौरतलब है कि दो दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान को शहर का भ्रमण करना था। चूंकि अपने भ्रमण में मुख्यमंत्री किसी भी क्षेत्र में जा सकते थे इस कारण सड़कों को सुधारकर व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। हालांकि सीएम का यह दौरा निरस्त हो गया। बता दें कि इसके पहले दौरे में मुख्यमंत्री चौहान कोलार गए थे और उन्होंने वहां बिल्डिंग परमिशन में भारी गड़बड़ियां पकड़ीं थीं, जिसमें सीएमओ को हटाया गया था और अब मामला ईओडब्ल्यू में चल रहा है।नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के बाद राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई हैं,लेकिन क्षेत्र में सक्रिय कुछ नेताओं का कहना है कि नगर निगम के चुनाव यहां हर कोई लड़ना चाहता है पर फिलहाल कोई भी उम्मीदवार खुलकर सामने नहीं आ रहा, क्योंकि उस अब तक ऊपर से इशारा नहीं मिला है। जबकि दोनो ही पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके हैं और वह लगातार अपने आकाओं के चक्कर बराबर लगा रहे हैं। क्षेत्र के वार्ड 80 और 82 पर एक अनार और सौ बीमार वाली स्थिति बनी हुई है। पार्टी के चयनकर्ताओं के लिए इन दो वार्डों के लिए उम्मीदवार का चयन करना आसान नहीं होगा। वार्ड आरक्षण के बाद वार्ड 80 सामान्य पुरुष, वार्ड 81 अ.जाति पुरुष, वार्ड 82 सामान्य पुरुष ऐसे तीन वार्ड हैं, जहां घमाशान होना है। नगर निगम चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए कोलार के पूर्व जनप्रतिनिधियों के लिए टिकट लेना आसान नहीं होगा। दरअसल उपनगर की जनता पहले से ही इनके काम से खुश नहीं है। पूर्व जनप्रतिनिधियों के कार्याकाल में इन्होंने जनता और विकास को नजरअंदाजा किया और अपना उल्लू सीधा करते रहे। यदि पूर्व जनप्रतिनिधियों को टिकट मिल भी जाता है तो शायद परिणाम अच्छे नहीं मिलें।हुजूर में कुल छह वार्डनगर निगम चुनाव के लिए हुजूर विधानसभा क्षेत्र में कुछ छह वार्ड हैं। इसमें सर्वधर्म वार्ड 80 सामान्य पुरूष, वार्ड कान्हाकुंज 81 अ.जाति पुरूष, दामखेड़ा वार्ड 82 सामान्य पुरूष, सनखेड़ी वार्ड 83 सामान्य महिला, रतनपुर सड़क वार्ड 84, कटारा वार्ड 85 सामान्य पुरूष है।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.