Advertisement
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की जेल में अपने वकील से एक घंटे की मुलाकात की अनुमति देने की मांग खारिज कर दी है। जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह असाधारण आदेश नहीं दे सकती।
दरअसल, सुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने वकील से मुलाकात के लिए एक घंटे का समय दिए जाने की मांग करते हुए कहा था कि उसके खिलाफ देश भर में 28 मामले लंबित हैं। इसलिए हफ्ते में दो बार आधे घंटे की मीटिंग काफी नहीं है। इसके लिए उसे वकील से मिलने के लिए आधे घंटे के बजाय एक घंटा का समय दिया जाए।
सुकेश के खिलाफ रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी का मामला चल रहा है। सुकेश के खिलाफ एआईएडीएमके सिंबल मामले में निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश का मामला भी चल रहा है। इसके अलावा सुकेश के खिलाफ रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह से 3.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला चल रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |