Video

Advertisement


भोपाल में 241 युवाओं को मिले सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र
bhopal, 241 youths , appointment letters

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के 71206 नवनियुक्त युवाओं को वर्चुअली अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। इसके लिए पूरे देश के 45 शहरों में रोजगार मेले आयोजित किए गए थे। राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 241 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गए। इन युवाओं की भर्ती केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों में की गई है।

 

राजधानी के समन्वय भवन में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं से कहा कि आप सभी को ये नियुक्ति पत्र कड़ी मेहनत से मिला है, इसके लिए मैं आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं। बीते 9 वर्षों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री ने 23 मिनट 14 सेकंड के अपने संबोधन में 9 साल के कार्यकाल पर भी बात की।

 

भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं से कहा कि आप यह न समझें कि आप एक नौकरी में आ रहे हैं, बल्कि आप भारतमाता की सेवा करने आ रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और भोपाल की मेयर मालती राय उपस्थित रही।

Kolar News 16 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.