Advertisement
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आतंकी साजिश केस में जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में 13 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया, खबर मिली थी कि आतंकी संगठन और उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स पाकिस्तानी कमांडरों के इशारे पर नाम बदलकर काम कर रहे हैं। जिसके बाद हमने यह ऑपरेशन शुरू किया।NIA के सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में एक्टिव कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में अभी भी छापेमारी जारी है।9 मई (6 दिन पहले) को NIA ने टेरर फंडिंग और पाकिस्तान से होने वाली आतंकी साजिश को लेकर जम्मू कश्मीर के 7 जिलों में 8 आतंकी संगठनों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिन जगहों पर तलाशी ली गई, वे लश्कर-ए-तैयबा, जैश ए मोहम्मद, रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) सहित 8 आतंकी संगठनों से जुड़े हुए थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |