Advertisement
भले ही सरकारे कितनी भी शराब नीति बना ले लेकिन वह शराब से होने वाले नुकसान को नहीं रोक सकती हैं।ऐसा ही मामला सामने आया है, तमिलनाडु से। जहां जहरीली शराब पीने की दो घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई। विलुप्पुरम में नौ और चेंगलपट्टू में पांच लोगों की मौत हुई है। 51 लोग अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। CM ने इस मामले में विल्लुपुरम के SP को सस्पेंड करने और चेंगलपट्टू के SP के तबादले का आदेश दिया है। शनिवार शाम विलुप्पुरम के एकियारकुप्पम में मछली पकड़ने वाले लोगों के गांव में कुछ लोगों ने अवैध शराब पी थी। इसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इनमें से 5 लोगों की रविवार को मौत हो गई। चार अन्य ने सोमवार को दम तोड़ दिया।पुलिस महानिरीक्षक एन कन्नन ने कहा कि दोनों जिलों में जहरीली शराब की दो घटनाएं सामने आई हैं। विल्लुपुरम जिले में लोगों को उल्टी, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनकी बाद में मौत हो गई। घटना के संबंध में एक आरोपी अमरन को गिरफ्तार कर लिया गया है और जहरीली शराब जब्त की गई है।उन्होंने कहा कि सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें चार की मौत हो गई थी क्योंकि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिला। अस्पताल में भर्ती 33 लोगों की हालत ठीक है।कन्नन ने आगे जानकारी दी कि चेंगलपट्टू जिले में, पांच लोग अस्पताल में भर्ती थे। इन सभी के इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम हो चुका है। चेंगलपट्टू जिले की घटना के सिलसिले में आरोपी अम्मावसाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।दोनों ही घटनाओं में कुछ आरोपी फरार हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पीड़ितों ने जो शराब पी उसमें कथित तौर पर इथेनॉल-मेथनॉल और अन्य केमिकल मिक्चर का यूज हुआ है। इसका यूज फैक्ट्री में होता है।नकली शराब के मामले में ड्यूटी नहीं करने पर दोनों जिलों से तीन इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।सोमवार को CM एमके स्टालिन विल्लुपुरम जिला अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की। स्टालिन का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नकली शराब बनाने के लिए मेथेनॉल का इस्तेमाल किया जाता था। उन्होंने मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए और अस्पताल में भर्ती लोगों को 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की।CM ने संबंधित अधिकारियों को इस घटना में अस्पताल में भर्ती लोगों का उचित इलाज करने का भी निर्देश दिया। कहा सरकार अवैध शराब और नशीले पदार्थों पर सख्ती से रोक लगा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |