Advertisement
देशभर में द केरला स्टोरी फिल्म का समर्थन किया जा रहा है.लेकिन कुछ जगह इस फिल्म को लेकर हिंसक झड़प देखने को मिल रही है.जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज (GMC) में रविवार रात फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर स्टू़डेंट्स के दो गुटों में मारपीट हो गई। इसमें फाइनल ईयर का एक स्टूडेंट घायल हुआ है। इसके विरोध में सोमवार को स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया।बताया जा रहा है कि GMC के बॉयज होस्टल में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में फिल्म देखने को लेकर कुछ कहा-सुनी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई। बीच-बचाव करने आए फाइनल ईयर के स्टूडेंट के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। उसे 12 टांके आए हैं। उसका आरोप है कि हमला करने वालों में कुछ बाहर के स्टूडेंट्स भी थे।मारपीट के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर सोमवार को कॉलेज कैंपस में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि मामूली बात को तूल देकर उनके साथ हाथापाई की गई है। कैंपस में बाहर से स्टूडेंट्स को बुलाया गया। मारपीट करने के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि स्टूडेंट्स के साथ ऐसा फिर न हो।SSP जम्मू चंदन कोहली ने कहा कि जीएमसी जम्मू के बॉयज हॉस्टल में कुछ स्टूडेंट्स और बाहरी लोगों के बीच हाथापाई हुई है। मामले में जांच की जा रही है।इस मामले को लेकर पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार हिंसा और सांप्रदायिक आग भड़काने वाली फिल्मों को प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि अपने छोटे चुनावी लाभ के लिए भाजपा बेगुनाहों का खून बहा रही है। महबूबा ने कहा, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध है कि वे GMC हिंसा मामले में एक्शन लें और दोषियों को सजा दिलाएं।फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद भी हो रहा है। इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों ने इस फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर केरल हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। हालांकि हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |