सीएम शिवराज गए और सड़क उखड़ गई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोलार दौरे से पहले रातों-रात बनी सड़क 24 घंटे बाद ही उखड़ने लगी है। जगह-जगह से सड़क की गिट्टियां बाहर आ गई हैं। इस सड़क को देखकर लगता है कि यहां सड़क के नाम पर सिर्फ गिट्टी बिछाई गई थी। उधर, नगर निगम अफसरों का तर्क है कि सीएम के दौरे के लिए सड़क को फौरी तौर पर दुरुस्त किया गया था। हालाकिं यह सड़क मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जाने के 10 मिनिट बाद ही उखाड़ना शुरू हो गई थी। मुख्यमंत्री की कोलार में सभा के लिए मुख्य सड़क से दशहरा मैदान तक सड़क बनाने के लिए नगर निगम ने टेंडर बुलाए थे। अफसरों को जब भनक लगी कि सीएम यहां 26 तारीख को आने वाले हैं तो 25 तारीख की रात में यहां सड़क बना दी गई। अगले ही दिन इस सड़क की गिट्टियां बाहर आ गईं। नए सिरे से करेंगे डामरीकरण: नगर निगम जोन-15 के सहायक यंत्री देवेंद्र तिवारी का कहना है कि सीएम के दौरे के लिए उस दिन फौरी तौर पर सड़क ठीक की गई थी। उसमें गिट्टी के साथ हल्का डामर मिलाया था। अभी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है। इसे पूरी तरह से खोदकर नया बेस बनाया जाएगा। इसके बाद डामर की परत बिछाई जाएगी।