Advertisement
झंडा वंदन के लिए मंत्रियों से पूछे उनकी पसंद के जिले
4 मंत्री नहीं करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर यशोधरा बेटे की शादी की तैयारियों में, विजय शाह लंदन में 26 जनवरी को प्रदेश में होने वाले झंडावंदन समारोह के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी 51 जिलों में संबंधित मंत्रियों और जिला पंचायत अध्यक्षों को झंडा वंदन करने का दायित्व सौंप दिया है। लंबे समय से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नाराज चल रहीं खेल युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने सुपुत्र की शादी का कारण बताते हुए खुद को झंडा वंदन की सूची से बाहर करवा लिया है। हालांकि मंत्री यशोधरा के यहां 5 फरवरी को विवाह समारोह है, लेकिन उन्होंने झंडा वंदन करने में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है। इसी तरह स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह लंदन में एक सेमिनार में व्यस्त हैं इसलिए ये दोनों मंत्री इस बार गणतंत्र दिवस पर किसी भी जिले में झंडा नहीं फहराएंगे। मंत्री हर्ष सिंह बीमारी के कारण जबकि शरद जैन परिवार में हुई गमी का हवाला देते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन नहीं कर रहे हैं।
इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सभी 51 जिलों में मंत्रियों और जिला पंचायत अध्यक्षों के द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करना है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इस बार भोपाल में झंडावंदन करेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल ओपी कोहली गुजरात में ध्वजारोहण करेंगे, ऐसे में वे गणतंत्र दिवस पर भोपाल में नहीं रहेंगे, इसलिए सीएम ध्वजारोण करेंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीतरसरन शर्मा होशंगाबाद में और उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सतना में झंडावंदन कर रहे हैं। इसके अलावा इस बार पच्चीस मंत्री जिलों में ध्वजारोहण करेंगे। जबकि शेष 23 स्थानों पर इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष झंडावंदन करेंगे।
कौन-कौन जिला पंचायत अध्यक्ष जिलों में ध्वजा रोहण करेंगे इसकी सूची को पार्टी संगठन द्वारा अंतिम रूप दिया गया है। पता चला है कि पहले मंत्रियों से उनकी पसंद के जिले पूछे गए थे कि वे कहां झंडा वंदन करना चाहते हैं, उसके बाद संगठन के निष्ठावान जिला पंचायत अध्यक्षोें को उनके जिलों में झंडा वंदन का दायित्व दिया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |