Advertisement
उत्तरप्रदेश के अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की दबंगई का वीडियो सामने आया है। इसमें वह गौरीगंज थाने के अंदर भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीट रहे हैं। पुलिस जब तक विधायक को रोक पाती, उन्होंने कई थप्पड़ और घूंसे बरसा दिए। इसके बाद जमीन पर गिराकर भी पीटा।वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने दीपक सिंह की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की। पुलिस किसी तरह राकेश प्रताप सिंह से छुड़ा कर दीपक को सुरक्षित स्थान पर ले गई। लेकिन इसके बाद भी कुछ देर तक थाने का माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इस दौरान दोनों पक्ष के समर्थक उग्र नजर आए।दरअसल, मंगलवार को गौरीगंज सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि उनके मामा के लड़के और एक अन्य व्यक्ति को दीपक सिंह के समर्थकों ने पीटा था। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। उसे अभी तक होश भी नहीं आया है। पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सपा विधायक अपने समर्थकों के साथ कल रात 8 बजे से थाने के अंदर धरने पर बैठे थे।बुधवार सुबह भाजपा प्रत्याशी रश्मि के पति दीपक थाने पहुंचे। गाड़ी से उतरकर वह खड़े ही हुए थे कि तभी धरने पर बैठे सपा विधायक बाहर आए। उन्होंने दीपक को पकड़ा और तुरंत ताबड़तोड़ कई थप्पड़ बरसाए। पुलिसकर्मी विधायक को रोकते रहे। मगर विधायक ने दीपक को पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारने लगे।इसके बाद विधायक और भाजपा के समर्थकों में मारपीट होने लगी। करीब 20 मिनट की मारपीट के बाद पुलिस दोनों गुटों को छुड़ा सकी। इसके बाद थाने में सपा और भाजपा के सैकड़ों समर्थक पहुंचे गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |