Advertisement
फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर देश में विवाद जारी है। इस बीच तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। थिएटर्स मालिकों ने कानून व्यवस्था की स्थिति और फिल्म की खराब प्रतिक्रिया का हवाला देते हुए फिल्म पर रोक लगाने का फैसला किया है।सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई। ट्रेलर रिलीज होते ही ये फिल्म विवादों से घिर गई। ट्रेलर में दावा किया गया था कि राज्य की 32 हजार लड़कियां लापता हो गईं थीं और बाद में आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने कहा कि रविवार से पूरे राज्य में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। एसोसिएशन ने कहा कि यह फिल्म लॉ एंड ऑर्डर के लिए खतरा हो सकती है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि फिल्म को लोगों से एकदम ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है।फिल्म रिलीज होते ही इस्लामिक संगठनों ने इसका विरोध किया। तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कड़गम ने कोयंबटूर के एक मॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में धरना दिया। इस बीच उनकी पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई।भाजपा सांसद सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़ में केरल जैस बहुत घटनाएं होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इन सभी मामलों में एक्शन लेना चाहिए। सरोज ने कहा कि CM बघेल इधर-उधर की बात कहकर असल मुद्दों को भटका देते हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'द केरल स्टोरी' को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की मांग की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |