Advertisement
शौर्य स्मारक की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है। विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों का भ्रमण के लिए यहाँ ताँता लग रहा है। शौर्य स्मारक बने अभी तीन माह ही हुए हैं और 6 लाख से अधिक दर्शक स्मारक का भ्रमण कर चुके हैं।
इसी कड़ी में कई स्कूल के व़िद्यार्थियों ने स्मारक का भ्रमण किया। इसमें बिसनखेड़ी स्थित भोपाल के बानयन ट्री स्कूल के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों द्वारा गाए गए देशभक्ति गीत एवं भारत माता के जयकारों से शौर्य स्मारक गूँज उठा।
विद्यार्थियों के साथ आए स्कूल संचालक तरुण पटवा ने शौर्य स्मारक की वीथियों को देखने के बाद कहा कि देश प्रेम से बड़ा कोई प्रेम नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने देश की उन्नति में सहयोग दे और जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की सेवा करे। श्री पटवा ने कहा कि शौर्य स्मारक से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी देश की सेवा के लिये आगे आयेंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |