कलियासोत डैम में दिखे दो मगरमच्छ
कोलार रोड पर कलियासोत डेम में मगरमच्छ और घड़ियाल तलाश रहे वन कर्मचारियों ने शनिवार को दो मगरमच्छ ढूंढ़ निकाले हैं। दोनों के फोटो खींचे गए हैं, जिनका मिलान भविष्य में खींचे जाने वाले दूसरे फोटो से किया जाएगा। इससे डैम में पल रहे मगरमच्छ की वास्तविक संख्या पता चल सकेगी। यह अभियान शुक्रवार से शुरू हो गया है।कलियासोत डैम में डेढ़ दर्जन मगरमच्छ और घड़ियाल बताए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि ये जलचर वन विहार नेशनल पार्क से भागे हैं। पार्क की जलसीमा में लगी बाउंड्रीवॉल की जाली पिछले डेढ़ साल से टूटी है, जिसमें से मगरमच्छ और घड़ियाल भाग गए थे। अब ये आए दिन सीहोर एवं जंगल से गुजरने वाली केरवा की सड़क पर निकल आते हैं, जिससे राहगीर दहशत में आ जाते हैं। शिकायतें बढ़ीं, तो वन विभाग ने कलियासोत डैम में मौजूद मगरमच्छ और घड़ियालों की वास्तविक स्थिति जानने और उन्हें पकड़कर वन विहार लाने की जिम्मेदारी पार्क प्रबंधन को सौंप दी है। प्रबंधन ने शुक्रवार से दो वनरक्षकों को मगरमच्छ और घड़ियालों की पूरी जानकारी इकठ्ठी करने लगाया है। कैमरे लेकर डैम किनारे घूमते वनरक्षकों ने दो मगरमच्छ तलाश लिए हैं। दोनों के फोटो खींचे गए हैं, जो पार्क की तकनीकी सेल के पास पहुंचा दिए हैं।