Advertisement
AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस चुनाव से पहले सिर्फ वादे करती है, उन्हें पूरा नहीं करती। बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के वक्त भी पार्टी ने मस्जिद को दोबारा बनाने का संकल्प लिया था लेकिन क्या हुआ। कुछ नहीं।ओवैसी ने कांग्रेस द्वारा उन्हें लेकर किए गए दावे का भी खंडन किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस दावा करती है कि भाजपा ने मुझे कर्नाटक में मुस्लिम वोटों को बांटने के लिए भेजा है। यह सब बकवास है। हम पूरे कर्नाटक में केवल दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।' उन्होंने कांग्रेस के लिए कहावत भी बोली- नाच न जाने आंगन टेढ़ा।कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था। इसमें कांग्रेस ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है। पार्टी ने हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है। पार्टी ने यूथ वोटर्स को साधने के लिए भी घोषणाएं की हैं। इसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को दो साल के लिए 3 हजार रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1,500 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्य सरकार की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का भी वादा किया है।कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र 'प्रजा ध्वनि' जारी किया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में इसे जारी किया। घोषणा पत्र में पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। साथ ही BPL परिवारों को रोज आधा किलो नंदिनी दूध देने की घोषणा की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |