Advertisement
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.पहले नागपुर और अब उनके पटना में कथा करने को लेकर विवाद शुरू हो गया है.बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आ रहे हैं। इसके पहले बिहार में राजनीति गरमा गई है। धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष और विपक्ष में नेता उतर आए हैं। बुधवार को मंत्री तेजप्रताप ने फिर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी ताकत भी शास्त्री देख लेंगे। मेरी पूरी सेना तैयार है। वे लोग भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है।आरजेडी नेता विरोध कर रहे हैं तो समर्थन में बीजेपी नेता हैं। नेताओं के समर्थकों में भी सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।विवाद की शुरुआत बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव के बयान से हुई। फिर उन्होंने 30 अप्रैल को अपने संगठन डीएसएस (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) को ट्रेनिंग देते हुए की फोटो शेयर की। मैसेज लिखा- धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है...हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई...।इस पोस्ट के बाद तेजप्रताप जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की भीड़ वाली फोटो डालकर लिखा- महाराज जी की भीड़ देख लीजिए और फिर अपनी तैयारी, रउआ हरे इही भीड़वा में खोई जाई और पतौ ना लागी। जय हो महाराज जी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |