Advertisement
हुजूर इलाके में जमीनों के रेट तय करने के लिए एसडीएम माया अवस्थी रिलीव होने से पहले ही प्रस्तावित गाइडलाइन कलेक्टर को सौंप गई हैं। जमीनों की कीमतें तय करने के लिए वर्ष 2017-18 की प्रस्तावित नवीन कलेक्टर गाइडलाइन तैयार हो गई है।
उपजिला मूल्यांकन समिति की पूर्व पदेन अध्यक्ष एसडीएम माया अवस्थी रिलीव होने से ठीक पहले प्रस्तावित गाइडलाइन को जिला मूल्यांकन समिति को भेज दिया। आनन-फानन में फाइनल की गई इस प्रस्तावित गाइडलाइन को जिला मूल्यांकन समिति के सचिव, वरिष्ठ जिला पंजीयक डीएन दोहरे को सौंप दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उप जिला मूल्यांकन समिति ने जो गाईडलाइन भेजी है, उसमें पिछले साल अधिक दर पर हुई रजिस्ट्री वाली 715 लोकेशनों में से सिर्फ 350 लोकेशनों पर ही रेट बढ़ाए जाने की सिफारिश की है। प्रस्तावित गाइडलाइन में इन स्थानों पर 5 से 20 फीसदी बढ़ोतरी की बात कही गई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि गैमन इंडिया के प्रोजेक्ट वाली जमीन के रेट पिछली बार की तरह इस बार भी बढ़ाए जा रहे हैं
प्रस्तावित गाइडलाइन को लेकर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक जल्द हो सकती है। उप जिला मूल्यांकन समिति की रिपोर्ट फाइनल होने के बाद पंजीयन कार्यालय में हलचल तेज हो गई है, बैठक की तारीख विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह और कलेक्टर निशांत वरवड़े ही तय करेंगे।
हुजूर के नए एसडीएम कमल सोलंकी ने बताया कि मेरे पदभार संभालने से पहले ही प्रस्तावित गाईडलाइन जिला मूल्यांकन समिति को भेजी जा चुकी है। अब जिला मूल्यांकन की बैठक में इसे रखा जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |