Advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कैंपेन में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। 27 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया था। खड़गे के बयान के 4 दिन बाद अब उनके बेटे और कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री को नालायक कहा है।प्रियांक खड़गे ने सोमवार कलबुर्गी में बंजारा समुदाय के कार्यक्रम में कहा- मोदी प्रधानमंत्री हैं, आपकी आलोचना तो होगी ही। इसका मतलब यह नहीं कि आप रोते हुए जनता के पास जाएं। दुर्भाग्य से, पीएम हर बार विक्टिम कार्ड खेलते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक की 2 जनसभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का नाम लिए बिना उनके बयान का जिक्र किया था।मोदी ने कहा था- कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा सांप है। मेरी तुलना ये लोग सांप से कर रहे हैं। लेकिन सांप भगवान शंकर के गले की शोभा है और मेरे लिए देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का ही स्वरूप है, इसलिए ईश्वर रूपी जनता के गले का सांप होना भी मुझे स्वीकार है।दो दिन पहले बीदर में हुई जनसभा में पीएम ने कहा था- मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दीं। गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने के बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।इधर, बेटे बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सफाई दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- प्रियांक ने ऐसा कुछ नहीं कहा। उन्होंने एक सांसद को लेकर यह टिप्पणी की थी। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये शब्द उनके मुंह में मत डालो। हर जगह यह जानबूझकर हो रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |