Video
Advertisement
कोलार में 11 बिल्डरों के निर्माण पर रोक
कोलार में 11 बिल्डरों के निर्माण पर रोक
कलियासोत नदी पर अतिक्रमण के मामले में नगर निगम ने अचानक बड़ी कार्रवाई की। एनजीटी में इस मामले में सोमवार दोपहर सुनवाई चल रही थी, उधर नगर निगम ने कोलार में कलियासोत नदी किनारे बन रही 11 कॉलोनियों की बिल्डिंग परमिशन स्थगित करते हुए कॉलोनियों में निर्माण कार्य तत्काल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए। इस कार्रवाई को कोलार क्षेत्र के बिल्डर पर गुरुवार को हुई ईओडब्लयू की कार्रवाई से जोड़कर भी देखा जा रहा है।नगर निगम के अपर आयुक्त और कोलार प्रभारी चंद्रमौली शुक्ला कहते हैं निर्माण कार्यों का जायजा सोमवार को टीएंडसीपी, नगर निगम की संयुक्त टीम ने किया। इसमें पाया गया कि निर्माण कलियासोत नदी के किनारे रिटर्निंग वॉल बनाकर किया जा रहा है। इससे नदी को नुकसान पहुंच रहा है। टीएंडसीपी ने कॉलोनियों की विकास अनुमतियां स्थगित कर दीं। इसके आधार पर नगर निगम ने बिल्डिंग परमिशन सस्पेंड की है।इसलिए लगाई गई रोकनिगम ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक वीपी कुलश्रेष्ठ, नगर निवेशक अमित गजभिये एवं अन्य अधिकारियों के साथ कलियासोत नदी के किनारे स्थित विभिन्न कॉलोनियों का निरीक्षण किया। इसमें विभिन्ना बिल्डरों की कॉलोनियां मापदंडों के खिलाफ पाई गईं।ये मिली कमियांइन कॉलोनियों का निर्माण कलियासोत नदी से सटाकर किया गया है।रिटर्निंग वॉल बनाए जाने से नदी को पूर दिया गया है।एनजीटी के निर्देश पर नदी का सीमांकन व मुनारें लगाने का काम जारी होने से निर्माण प्रतिबंधित, इसके बाद भी बिल्डर निर्माण करते मिलेइनके खिलाफ हुई कार्रवाई- स्वदेश बिल्डर एंड डेवल्पर्स (सिग्नेचर 99)- उज्जवला हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (आम्रवैली)- अग्रवाल कन्स्ट्रक्शन (सागर प्रीमियर प्लाजा)- गरुण कॉलोनाइजर्स डेवलपर्स, (जानकी पैराडाइस)- शुभालय (विरसा हाइटस)- मंदाकिनी गृह निर्माण सहकारी समिति- पायल गृह निर्माण सहकारी समिति (शिर्डीपुरम)- अमरनाथ गृह निर्माण सहकारी समिति- एचजे कल्चुरी एजुकेशन ट्रस्ट (जेके हास्पिटल)- दानिश गृह निर्माण सहकारी समिति (डीके-4)- सर्वधर्म गृह निर्माण सहकारी समिति दामखेडा ए, बी सेक्टर की भवन अनुज्ञा स्थगितसीवेज छोड़ने पर 12 कॉलोनियों को नोटिसनिरीक्षण में पाया गया है कि कोलार क्षेत्र की 12 कॉलोनियों का सीवेज कलियासोत नदी छोड़ा जा रहा है। इससे नदी व पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। कोलार क्षेत्र की फॉरचयून कॉलोनी, अमरनाथ कॉलोनी, साईनाथ कॉलोनी, पैलेस आर्चेड कॉलोनी, सर्वधर्म ए, बी सेक्टर, भूमिका शिर्डीपुरम, सागर प्रीमियम प्लाजा, आम्रपैलेस, सिग्नेचर 99, रॉयल कॉलोनी, भूमिका रेसीडेंसी, शिर्डी पुरम मंदाकिनी कॉलोनी में कॉलोनी विकास अनुमति, विकास अनुज्ञा, भवन निर्माण अनुज्ञा में अधिरोपित शर्तों के अनुसार जल-मल के उपचार एवं निकासी के लिए कालोनाइजर्स द्वारा आवश्यक उपाय न करने पर नोटिस थमाए गए हैं। इसके अलावा बावडिया कलां के दो रहवासी भवनों की भवन अनुज्ञा स्थगित कर दी गई।नगर निगम के अपर आयुक्त और कोलार प्रभारी चंद्रमौली शुक्ला कहते हैं निर्माण कार्यों का जायजा सोमवार को टीएंडसीपी, नगर निगम की संयुक्त टीम ने किया। इसमें पाया गया कि निर्माण कलियासोत नदी के किनारे रिटर्निंग वॉल बनाकर किया जा रहा है। इससे नदी को नुकसान पहुंच रहा है। टीएंडसीपी ने कॉलोनियों की विकास अनुमतियां स्थगित कर दीं। इसके आधार पर नगर निगम ने बिल्डिंग परमिशन सस्पेंड की है।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.