Advertisement
तत्काल पासपोर्ट की अपेक्षा लोगों को सामान्य पासपोर्ट पहले मिल रहे हैं। यही वजह है कि आवेदक तत्काल पासपोर्ट की अपेक्षा सामान्य पासपोर्ट के लिए ज्यादा आवेदन कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज तत्काल पासपोर्ट के लिए 50 अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी होते हैं। इनमें से 10 स्लॉट ही भर पा रहे हैं। सामान्य पासपोर्ट करीब 5 दिन में ही आवेदकों को मिल जाता है जबकि तत्काल के लिए 7 दिन लगते हैं। सामान्य के लिए रोज आठ सौ के स्लॉट जारी होते हैं। ये सभी फुल हो जाते हैं।
भोपाल क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है कि इसकी वजह सामान्य पासपोर्ट में अपॉइंटमेंट में प्रतीक्षा सूची खत्म होना अौर पुलिस वेरिफिकेशन का ऑनलाइन होना है।
पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट की प्रोसेस होने के साथ ही फार्म पुलिस वेरीफिकेशन के लिए अपलोड कर दिया जाता है। फीस में भी दो हजार का अंतर-तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को जहां 35 सौ रुपए फीस के रूप में देना होते हैं। वहीं सामान्य पासपोर्ट के लिए केवल 15 सौ रुपए देना होते हैं।
सामान्य पासपोर्ट में प्रोसेस के साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आवेदन तुरंत ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाता है। इसके उसे संबंधित एसपी आॅफिस की विशेष शाखा में देख लिया जाता है। यहां से ऑनलाइन ही आवेदन संबंधित थाने को पहुंचता है। संबंधित थाना के अधिकारी तीन दिन में वेरिफिकेशन करके एसपी आॅफिस पहुंचा देते हैं। ऑनलाइन वेरिफिकेशन होते ही प्रिंटिंग की प्रोसेस शुरू हो जाती है। एक दिन में लेमिनेट सहित अन्य प्रक्रिया निपटने के बाद पासपोर्ट डिस्पैच कर दिया जाता है।
तत्काल पासपोर्ट में एनेक्शचर एफ भरने के बाद उसे संबंधित अधिकारी के पास रिकंफर्मेंशन के लिए स्पीड पोस्ट से भेजा जाता है। इसके बाद अधिकारी उसे कंफर्म करके पासपोर्ट कार्यालय भेजता है। उसके बाद उसे स्कैन करने के बाद आगे की प्रोसेस की जाती है। इसके बाद तत्काल पासपोर्ट जारी किया जाता है।
इस प्रक्रिया में सबसे अधिक समय अधिकारी तक रिकंफर्मेंशन आवेदन पहुंचने और उनके द्वारा कंफर्मेशन देने में लगता। जब तक यह आवेदन नहीं मिलता तब तक पासपोर्ट जारी नहीं हो पाता।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |