Advertisement
जिला प्रशासन में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों (एसडीएम) के प्रभारों में फिर बदलाव किया है। यह बदलाव हुजूर एसडीएम माया अवस्थी का तबादला होने के कारण किए हैं। हुजूर का प्रभार टीटी नगर एसडीएम कमल सिंह सोलंकी को दिया गया है। तीन साल में पहली बार नजूल वृत्त हुजूर को नया एसडीएम मिला है।
हालांकि बाकी के छह नजूल वृत्तों में तीन सालों में तीन बार अनुविभागीय अधिकारियों का बदला गया है। इस बार भी गोविन्दपुरा और टीटी नगर एसडीएम को बदला गया है। गोविन्दपुरा में श्वेता पवार के स्थान पर कलेक्टर ऑफिस सुप्रींटेंडेंट व डिप्टी कलेक्टर मुकुल गुप्ता को एसडीएम बनाया गया है। अतुल सिंह टीटी नगर एसडीएम होंगे। वे अब तक उप निर्वाचन अधिकारी, ई गवर्नेंस, जनसुनवाई का काम देख रहे थे। सोमवार को सभी अधिकारी अपना प्रभार संभाल लेंगे। श्वेता पवार को डिप्टी कलेक्टर बनाकर फिलहाल कलेक्टर ऑफिस में ही रखा गया है। उधर तबादले के बाद शुक्रवार को माया अवस्थी को कार्य मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए। उनका तबादला स्वास्थ्य विभाग में हुआ था। वे तीन साल से हुजूर एसडीएम थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |