Advertisement
इंदौर में पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के दौरान बस के टैंक में अचानक आग लग गई। जिससे वहां खड़ा बस ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया। आग लगते ही वह पेट्रोल पंप से दूर भागा। कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन यात्रियों को बस से उतरने के लिए आवाज लगाई। वह बस को जलती हालत में पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूर तक ले गया। इस दौरान कंडक्टर भी झुलस गया। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।ये बस रविवार दोपहर को हरदा से इंदौर आई थी। ड्राइवर कपिल और कंडक्टर रामकृष्ण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर कपिल करीब 40 प्रतिशत जल गया है।भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक घटना चितावद रोड से नवलखा के बीच की है। यहां दोपहर करीब 2.30 बजे इंडियन पेट्रोल पंप पर यादव ट्रेवल्स की बस में डीजल डलवाया जा रहा था। इसी समय हादसा हो गया।बस कंडक्टर रामकृष्ण की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के बाद उसने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। फिर बस को स्टार्ट कर पेट्रोल पंप से दूर ले गया। यहां तक पहुंचते ही बस से आग की लपटें उठने लगी। जिसके बाद वह भी बस से नीचे उतर गया। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे में कंडक्टर रामकृष्ण का चेहरा और हाथ जले हैं।आग लगने के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी रेत और पानी लेकर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |