Advertisement
स्वच्छता सर्वेक्षण : 21 लाख का पहला ईनाम
भोपाल में कुछ वार्डों को छोड़ दें तो अधिकांश वार्डों में स्वच्छता अभियान पिछड़ गया है।कोलार के पार्षद तो इस मामले में सबसे ज्यादा पिछड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के 85 वार्डों के बीच शुरू हुए ‘क्लीन कॉम्पीटिशन’ दो दर्जन वार्ड और उनके पार्षदों के बीच सिमट गया है। कॉम्पीटिशन में शामिल पार्षदों की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा गोविंदपुरा विधानसभा सेहैं। उत्तर विधानसभा से दो और मध्य विधानसभा के दो पार्षदों कॉम्पीटिशन में बने हुए हैं, जबकि अव्वल नंबर की दौड़ में वार्ड 56 और वार्ड 64 व 20 शामिल हैं।
शुरूआत अच्छी, फिर पिछड़े : क्लीन कॉम्पीटिशन के तहत पार्षदों की अपने वार्डों में साफ-सफाई की शुरूआत अच्छी हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह काम पिछड़ता चला गया। आलम यह है कि अब कुछ वार्डों में ही सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मिशन के तहत वार्ड के दायरे में आने वाले बाजारों में रात्रिकालीन सफाई शुरू करानी है। रहवासी संघों, व्यापारियों और स्कूली बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलानी है। जिसके तहत वार्डों की रैंकिंग तय की जाएगी।
गौरतलब है कि दो अक्टूबर को दस नंबर मार्केट में बने प्रदेश के पहले शी लाउंज लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा का ऐलान किया था। इसके तहत शहर के 85 वार्डों में से तीन वार्डों को चुना जाना है। जो वार्ड पहले नंबर पर होगा उसे 25 लाख रुपए और दूसरे नंबर पर आने वाले वार्ड को 11 व तीसरे नंबर वाले वार्ड को 5 लाख रुपए विकास के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के तहत मिलेंगे। यही नहीं मुख्यमंत्री इन वार्डों का खुद मौका मुआयना करेंगे। शहर में सबसे साफ मार्केट चुनने का काम निगम एनजीओ के साथ ही आम शहरी से ही कराने वाला है, लेकिन सबसे साफ वार्ड का चुनाव कैसे होगा यह तय नहीं है।
हालांकि उम्मीद है कि सफाई के लिए मिलने वाले 100 नंबरों में एनजीओ 20 नंबरों पर रैंकिंग करेगी, जबकि जनता 20 नंबर पर रैंकिंग करेगी और 80 नंबर में 40-40 नंबर महापौर और निगम कमिश्नर के हाथों में होंगे।महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छता सर्वे 2017 में नंबर वन बनाने सभी पार्षद अपने वार्डों साफ-सफाई कराने के साथ ही लोगों को स्वच्छता की शपथ दिला रहे हैं। निगम ने अपने स्तर पर वार्डों की रैंकिंग शुरू कर दी है।
इन पार्षदों के वार्डों में अच्छी सफाई
केवल मिश्रा
सुरेंद्र वाडिका
सुरजीत सिंह चौहान
दिनेश यादव
कृष्ण मोहन सोनी
गुड्डू चौहान
गिरीश शर्मा
महेश मकवाना
वार्डों को मिलेगा स्वच्छता पुरस्कार
प्रथम : 21 लाख रुपए
द्वितीय : 11 लाख रुपए
तृतीय : 5 लाख रुपए
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |