कलियासोत नदी पर अतिक्रमण:कई मकान टूटेंगे
कलियासोत नदी के संरक्षण को लेकर दायर याचिका पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के फैसले पर अमल के लिए आखिरकार नगर निगम ने नदी का सीमांकन कर मुनारें लगाने का काम शुरू कर दिया है ,इसके साथ यह भी तय हो गया है कलियासोत के किनारे अब कई मकान टूटेंगे । इसके साथ ही नदी की सीमा में आने वाले निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की भी तैयारी होने लगी है। इसका कारण है निगम को 27 फरवरी तक करना एनजीटी के आदेश का पालन कराना है, जिसमें एनजीटी ने नदी में सीवेज का बिना ट्रीट किया पानी मिलने से रोकना, निर्धारित सीमा में निर्माण पर रोक लगाना और अतिक्रमण हटाना है। इसके चलते निगम अमला तेजी से काम को अंजाम देने में जुटा है। वहीं नदी के 33 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों में रहने वाले लोग भी अब संगठित होना शुरू हो गए हैं। उन्होंने अपना घर बचाने के लिए एक संगठन बनाया है जिसे कलियासोत (कोलार) प्रभावित रहवासी संघर्ष मोर्चा नाम दिया गया है। इसमें सागर प्रीमियम टॉवर, अल्टीमेट और भूमिका रेसीडेंसी में रहने वाले शामिल हैं। वे उन सभी को साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं, जो इससे प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिए मोर्चा ने पैम्फलेट छपवाकर बंटवाए हैं। बैठकें की जा रही हैं।