Advertisement
भाेपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल में बुधवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियां टकरा गईं। इसके बाद इंजन में आग लग गई। इस हादसे में एक लोको पायलट की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों में दूसरा लोको पायलट भी शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं।
रेलवे ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया है। हादसे के बाद इस मार्ग पर रेल आवागमन प्रभावित है। यह हादसा तड़के करीब सवा सात बजे हुआ। इस दौरान एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए। कटनी और बिलासपुर की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों को रोक दिया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |