Video

Advertisement


MP Ladli Bahana Yojana शिवराज

 

Ladli Bahana Yojana

MP Ladli Bahana Yojana शिवराज सरकार और प्रशासन ने मार्च से ही लाभार्थी महिलाओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया था।   जो लाड़ली बहना योजना लिए पात्र हैं. ये स्कीम महिलाओं के लिए सबसे बड़ी योजना माना जा  है।  

अनुमान लगाया जा रहा है की लाडली बहना योजना में एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं आवेदन भर सकती हैं। लाड़ली बहाना योजना शिवराज सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना हैं जिसके आवेदन भरे जा रहे है।   इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा हैं कहा जा रहा हैं की लाड़ली लक्ष्मी योजना बाकि सभी योजना का रिकॉर्ड तोड़ देगी।  सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार खुद जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों के घरों पर दस्तक दे रही है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा और दिशा निर्देश दिए।  लाडली बहना योजना के आवेदन के बारे में भी विस्तृत निर्देश भी जारी किए। पात्र महिलाओं को जून से खाते में राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि इस बार बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी योजनाओं में शुमार हो सकती है. सरकार खुद लाड़ली बहना के घर जा रही 

 Ladli Bahana Yojana

MP Ladli Bahana Yojana: प्रशासन ने मार्च से ही उन महिलाओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया था, जो इस योजना के लिए पात्र हैं. ये स्कीम महिलाओं के लिए शुरू की गई सबसे बड़ी योजनाओं में शुमार हो सकती है. 

लाडली बहना योजना में एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं भर सकती हैं आवेदन

 

LADLI BAHANA YOJNA: शिवराज सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना में आवेदन भरवाने का समय आ गया है. इस योजना को लेकर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना का लाभ पाने वाली महिलाएं लाडली लक्ष्मी सहित अन्य योजनाओं का रिकॉर्ड तोड़ देंगी. सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ देने के लिए सरकार खुद जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों के घरों पर दस्तक दे रही है,

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा. इस दौरान लाडली बहना योजना के आवेदन के बारे में विस्तृत निर्देश भी जारी किए. उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि लाडली बहना योजना को अमलीजाम पहनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. 

पात्र महिलाओं को जून से खाते में राशि मिलनी शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि इस बार बजट में लाडली बहना योजना के लिए 8000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं. यह भी विदित है कि एमपी में 44 लाख बालिकाएं लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ ले रही हैं. लाडली बहना योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी योजनाओं में शुमार हो सकती है. 

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

•लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

•आवेदन करने वाली महिला विवाहित होना चाहिए तभी आवेदन कर पाएंगी।

•इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 23 से 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

•आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 से अधिक नहीं होना चाहिए।

•आवेदन करने वाले के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होना चाहिए।

•इस योजना के अंतर्गत विधवा , तलाकशुदा , परित्यक्त महिलाऐं भी पात्र होंगी।

•लाडली योजना में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के पात्र होंगे।

 

Kolar News 18 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.