Advertisement
इंदौर में बीजेपी नेता के रिश्तेदार ने कचरा गाड़ी के कर्मचारियों पर रिवाल्वर तान दी। इतना ही नहीं वह उसे मारने भी दौड़ा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जहां वारदात हुई वह दो थाना इलाके के बीच में आता है। मामले में मप्र कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है.मामला मंगल विहार कॉलोनी का है। यहां पेट्रोल पंप संचालक महेश पटेल अपने परिवार के साथ रहते हैं। दो दिन पहले उनकी पत्नी से कचरा गाड़ी कर्मचारी की गीले और सूखे कचरे को लेकर कहासुनी हो गई। इस मामले में महेश पटेल का बेटा सफाईकर्मियों से कहासुनी के बाद मारने पहुंच गया। इस दौरान सफाई कर्मी ने पत्थर उठाकर महेश के बेटे को मारने की कोशिश की।घर के अंदर से महेश पटेल अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर ले आए। वे ड्राइवर और कर्मचारी को मारने दौड़े। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। महेश पटेल देपालपुर इलाके के पूर्व विधायक मनोज पटेल के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मामले में सफाईकर्मियों द्वारा अन्न पूर्णा और राजेन्द्र नगर में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |