Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने समय से पहले मेरी सरकार गिराने की धमकी दी है। वे लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने की बात कैसे कर सकते हैं, उन्हें यह कहने का कोई अधिकार नहीं है।गृहमंत्री को गुंडे की तरह नहीं बोलना चाहिए। क्या देश का संविधान बदला जा रहा है? देश के गृहमंत्री भारत की रक्षा करने के बजाय बंगाल की सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं।ममता ने यूपी में अतीक-अशरफ हत्याकांड पर कहा कि मैं क्राइम का समर्थन नहीं करती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एनकाउंटर आम बात हो गई है। लोगों को इन मुठभेड़ों का विरोध करना चाहिए। देश में ये क्या चल रहा है जिसको चाहो मार दो, जिसको चाहो काट दो? जिसको चाहो ठोक दो? जिस पर चाहो एजेंसी लगा दो, CBI-ED लगा दो।अगर बंगाल में चॉकलेट बम भी फटता है तो NIA को भेज देते हैं। दो इंजन वाली भाजपा सरकार दोहरे मापदंड रखती है। ममता बनर्जी ने सोमवार को बीरभूम जिले के सूरी में एक जनसभा के दौरान ये बाते कहीं।बता दें कि अमित शाह ने 14 अप्रैल को एक रैली में कहा था कि लोकसभा चुनावों में भाजपा 35 सीटें जीतती है तो बंगाल की TMC सरकार 2025 से आगे टिक नहीं पाएगी। शाह के उस बयान पर अब बंगाल सीएम ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के बयान से साफ है कि बंगाल सरकार को गिराने की साजिश चल रही है।ममता बनर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से 16 अप्रैल को हुई CBI की पूछताछ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ये मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि हम किसी राज्य के मुख्यमंत्री से भी पूछताछ कर सकते हैं। ममता ने पूछा कि अगर एजेंसियां किसी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर सकती है तो गृहमंत्री से पूछताछ क्यों नहीं की जा सकती?भाजपा में गलत काम करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |