Advertisement
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के सांसदों की बैठक होटल लेकव्यू में आयोजित की गई। इसमें भोपाल सांसद आलोक संजर, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल और होशंगाबाद सांसद राव उदयप्रताप सिंह के प्रतिनिधि के तौर पर इटारसी के राजा तिवारी सहित रेलवे जीएम गिरीश पिल्लई, डीआरएम भोपाल आलोक कुमार, सीनियर डीसीएम बृजेंद्र कुमार मुख्य तौर पर शामिल हुए।
सांसदों ने उठाई अपनी-अपनी मांग
सांसद आलोक संजर बोले कि राजधानी से पूना, बैंगलोर, छपरा और खजुराहो के लिए ट्रेनें चलाई जाएं। यहां के हजारों लोग सीधे तौर पर भोपाल से जुड़े हैं। इनके आवागमन को देखते हुए रेलवे को इन स्थानों के लिए ट्रेनें चलानी चाहिए। हमारा प्रयास है कि इस बजट में ये ट्रेनें घोषित होकर चालू हो जाएं। देवास सांसद मनोहर ऊंटवाल ने भोपाल-देवास और इंदौर के बीच में लोकल ट्रेन चलाने की मांग की।
इसलिए जरूरी सीधी गाड़ी
सांसद संजर ने कहा कि छतरपुर-टीकमगढ़ से 25 से 30 यात्री वाहन आते-जाते हैं। सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है, इसलिए भोपाल या इंदौर से यहां सीधी ट्रेन की जरुरत है। यह ट्रेन चलने से पन्ना एवं आसपास के यात्रियों को फायदा होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |