Advertisement
हुजूर में माया अवस्थी को छोड़ सब बदले
बीते तीन सालों में एसडीएम और तहसीलदारों के कार्यों में लगातार बदलाव हुए हैं। हालात यह है कि एक भी एसडीएम व तहसीलदार एक साल से अधिक नहीं टिक सका। इसमें कई तो ऐसे हैं जो पांच माह का समय भी पूरा नहीं कर पाए। लेकिन इस पूरे बदलाव में हुजूर तहसील ऐसी रही, जहां इसका असर देखने नहीं मिला और एसडीएम माया अवस्थी यहाँ बिना कुछ काम किये ही जमी हुई हैं। कहा जा रहा है कि कलेक्टर निशांत बरवड़े की करीबी होने का लाभ उन्हें मिल रहा है।
हुजूर में तीन साल में एक ही एसडीएम काम देख रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इनकी शिकायतें नहीं आई। शिकायतों के बाद भी न तो इन्हें हटाया और न ही इनका प्रभार बदला गया। ऐसा तब है जब जनता सहित शिकायत करने वालों में विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल हैं, क्योंकि इस वृत्त में सबसे अधिक ग्रामीण इलाके हैं। फिर भी स्थानीय प्रशासन ने इस ओर कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
विधायक हुजूर रामेश्वर शर्मा कहते हैं जिला प्रशासन ने बीते तीन सालों में जब सभी वृत्तों के एसडीएम के काम में बदलाव किया है, तो हुजूर को उससे क्यों अलग रखा गया है? जनता के कार्य नहीं हो रहे हैं। कलेक्टर को अवगत करा चुका हूं।
रामेश्वर शर्मा इस मामले पर कलेक्टर के रवैये से खासे खफा हैं और सरकार को उन्होंने इस सब गड़बड़ी की जानकारी दे दी है। सिर्फ रामेश्वर शर्मा ही नहीं इलाके में सभी लोग एसडीएम माया अवस्थी के कार्य व्यव्हार से संतुष्ठ नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर भी इससे नाराज हैं उनका कहना है जब कोई सालों से जमा रहेगा, तो वह क्यों किसी की सुनेगा? हुजूर में न तो जनता के कार्य हो रहे हैं और न किसी की कोई सुनवाई हो रही। कलेक्टर को अन्य वृत्तों की तरह यहां भी अधिकारी बदलना चाहिए।
गोविंदपुरा और शहर वृत्त में हुआ सबसे अधिक बार फेरबदल
गोविंदपुरा: इस वृत्त में फेरबदल सबसे अधिक हुआ। यहां 6 एसडीएम अमरजीत पवार, डीसी सिंधी, मनोज सरियाम, संदीप केरकेट्टा, पीएस त्रिपाठी, राजेश गुप्ता आए। अभी यहां श्वेता पवार 7वीं एसडीएम हैं।
शहर वृत: तीन साल में पीएस त्रिपाठी, संदीप केरकेट्टा, सीएम मिश्रा, सुरभि तिवारी, मिनिषा पांडे, सुनील राज नायर, रवि सिंह एसडीएम रहे। अभी यहां प्रदीप शर्मा हैं।
बैरागढ़: तीन सालों में सीएम मिश्रा, अविनाश तिवारी, पीआर नागले, सीपी निगम, सुरभि तिवारी एसडीएम रहे। अभी मिनीषा पांडे हैं।
टीटी नगर : इस वृत्त में भी तीन सालों में पांच एसडीएम सीएम मिश्रा, मनोज सरियाम, पीएस त्रिपाठी, संदीप केरकेट्टा, सुनील राज नायर आए। वर्तमान में कमल सोलंकी एसडीएम हैं।
एमपी नगर : 3 साल में रितु चौहान, सीएम मिश्रा, इच्छित गढ़पाले, संदीप केरकेट्टा एसडीएम रहे। अभी रविकुमार सिंह 5वें एसडीएम हैं।
बैरसिया: 3 साल में नेहा मराव्या, अनुग्रह पी, मनोज सरियाम, आशीष भार्गव एसडीएम रहे। अभी राजीव नंदन श्रीवास्तव एसडीएम हैं।
हुजूर वृत्त : यहां 3 साल में 2 एसडीएम रहे। सुनील दुबे को गड़बड़ियों पर मुख्यमंत्री ने हटाया था। इसके बाद से माया अवस्थी एसडीएम हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |