बीजेपी नेताओं ने करवाये कोलार में अतिक्रमण
कोलार में इन दिनों सरकारी जमीन पर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। निगम चुनाव से पहले एक महीने के अंदर करीब 200 से अधिक नई झुग्गियां तन गईं। इन्हें मिलाकर कोलार में 400 से अधिक अतिक्रमण हो गए हैं। बताया जाता है कि स्थानीय बीजेपी नेताओं द्वारा अतिक्रमणकारियों को यह विश्वास दिलाया जा रहा है कि उन्हें कोई नहीं हटाएगा। इस शह के चलते राजस्व विभाग और नगर निगम कार्रवाई करने में रुचि नहीं ले रहा है। वहीं चुनाव में वोट बैंक की राजनीति के चलते कोई भी राजनीतिक दल इन्हें हटाने के पक्ष में नहीं दिखाई दिया ।कोलार के दशहरा मैदान से लगी दानिश हिल्स पर पहले से ही 150 से अधिक अवैध झुग्गियां थीं। यह पिछले एक माह में बढ़कर 300 हो गईं। पहाड़ी पर कब्जा के लिए जगह नहीं बची तो नीचे मैदान में बने चूबतरे तक अतिक्रमण हो गए। इसके आगे कान्हाकुंज फेज टू में भी 100 से अधिक अतिक्रमण हैं।हालत इतने विषम हैं कि इस इलाके में हर दिन एक या दो नए अतिक्रमण हो रहे हैं। स्थानीय बीजेपी नेता इस अतिक्रमण की वजह हैं ,नगर निगम चुनाव जीतने के लिए बीजेपी नेताओं नया अतिक्रमण करवाये और जब जिला प्रशासन ने इन्हे हटाने की कोशिश की तो उन पर दबाव बना कर इस कार्यवाही को रुकवा दिया गया। कोलार का नगर निगम में विलय होने के बाद से दानिश हिल्स से दो बार अतिक्रमण हटाने के लिए अमला बैरंग लौट चुका है। पहली कार्रवाई चार माह पहले हुई थी जब एक महिला ने कार्रवाई का विरोध करने के लिए खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगने की कोशिश की थी। दूसरी कार्रवाई पिछले साल नवंबर के आखिर में हुई थी। इस दौरान पुलिस बल साथ नहीं होने के कारण अतिक्रमण विरोधी अमले को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद चुनाव नजदीक आने के कारण कार्रवाई को रोक दिया गया।जहाँ अतिक्रमण हो रहा है उस दशहरा मैदान पर हर मंगलवार और शुक्रवार के दिन हाट बाजार लगता है। इस दौरान पूरा मैदान फल, सब्जी आदि की दुकानों से भर जाता है। इसी मैदान पर दशहरा उत्सव का भी आयोजन होता है। यहां स्टेडियम बनाने की भी घोषणा हो चुकी है।नगर निगम के अपर आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला कहते हैं हम पर किसी का दबाव नहीं है। दानिश हिल्स में कुछ अतिक्रमण पहले हटाए जा चुके हैं। हाल में हुए अतिक्रमण के बारे में जानकारी नहीं मिली। अगर अतिक्रमण है तो उनको हटाया जाएगा।