Advertisement
लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को पहली बार केरल के वायनाड पहुंचे। उन्होंने यहां कलपेट्टा में 22 मिनट तक रोड शो किया। इस दौरान प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर उनके साथ नजर आए। राहुल पिछले लोकसभा चुनाव में वायनाड से सांसद बने थे।राहुल ने कहा- 4 साल पहले मैं यहां आया था और यहां से एमपी बना। मेरे लिए यहां चुनाव प्रचार करना सबसे अलग था। मैं केरल का रहने वाला नहीं हूं, लेकिन आपके प्यार ने मुझे महसूस कराया कि मैं आपका भाई, आपका बेटा हूं।प्रियंका ने कहा- देश के मंत्री, सांसद और PM एक नागरिक को परेशान कर रहे हैं, जो सवाल पूछ रहा है क्योंकि उनके पास राहुल के सवालों के जवाब नहीं है। पूरी सरकार एक शख्स को बचाने में लगी है जिसका नाम है गौतम अडाणी। मेरे भाई के साथ जो हुआ वो दिखाता है कि हमारे देश में किस तरह तानाशाही है। वो अपने बिजनेस मैन दोस्तों को बचाने में लगी है। पूरी सरकार एक शख्स को बचा रही है जो रोज करोड़ों रुपए कमा रहा है, लेकिन वे किसानों को नहीं बचा रहे जो कुछ रुपए भी नहीं कमा पा रहा, वो भूखों मर रहा है।हमारे सैनिक बॉर्डर पर अपनी जान देने के लिए खड़े हैं, लेकिन अडाणी रक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट चीन को दे रहे हैं। हमारे पीएम अडाणी की रक्षा करते हैं, लेकिन भारत के लोगों की मदद नहीं कर रहे। वे मेरे भाई को चुप करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वायनाड के लोगों आपको उनकी आवाज बनना है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |