Advertisement
कांग्रेस छोड़ चुके सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को बयान दिया कि राहुल गांधी विदेश में अनवांटेड बिजनेसमैन से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से व्यापारियों के साथ जुड़ा रहा है। इसके बाद अडाणी मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाले राहुल से भाजपा ने जवाब मांगा है।भाजपा ने सबसे पहले रविवार को गुलाम नबी आजाद के इंटरव्यू का वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा- "राहुल गांधी विदेश जाते हैं और अवांछित बिजनेसमैन से मिलते हैं। राहुल गांधी बताएं कि ये व्यापारी कौन हैं जिनसे उन्होंने मुलाकात की और ये मुलाकात किस लिए की गई"।इसके बाद सोमवार को भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राहुल से पूछा कि राहुल बताएं वो कौन से व्यापारी हैं, आपका एजेंडा क्या है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद के राहुल गांधी पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- हर बीतते दिन के साथ आजाद अपने विश्वासघात की सीमा बढ़ा रहे हैं। वह PM के प्रति अपनी नई वफादारी का प्रदर्शन करने के लिए अपना स्तर गिराते जा रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व पर उनके घटिया बयान खबरों में बने रहने की उनकी हताशा और उनके असली चरित्र दर्शाते हैं। उनकी जितनी निंदा की जाए कम है।दरअसल ये पूरा मामला राहुल गांधी के एक ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि पांच पूर्व कांग्रेस नेता अदाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के औजार बन गए हैं। राहुल गांधी ने इन पूर्व कांग्रेस नेताओं में गुलाम नबी आजाद का नाम भी लिया था।इस पर एक इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद से राहुल गांधी के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'शर्म की बात है कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा है। मेरा कभी किसी उद्योगपति से संबंध नहीं रहा है। जबकि उनके (राहुल गांधी) समेत पूरे परिवार (गांधी) के उद्योगपतियों से संबंध रहे हैं। आजाद ने आगे कहा, मेरे अंदर उस परिवार के लिए बहुत सम्मान है, वरना मैं बताता कि वह देश से बाहर कहां-कहां गए थे और उद्योगपतियों से मिले थे। यहां तक कि ऐसे लोगों से भी जो अनडिजायरेबल बिजनेसमैन थे'।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |