Advertisement
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि फर्जी, झूठी और भ्रामक खबरों को निर्धारित करने के लिए नियमों में संशोधन किया जाएगा। नियमों को लागू करने से पहले इस पर चर्चा की जाएगी। हम चुनाव प्रक्रिया में भी संशोधन करने का विचार कर रहे हैं इसलिए फेक न्यूज से जुड़ी खबरों पर लगाम कसने पर विचार करना जरूरी है।इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें बताया गया कि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया 2023 के नियमों में बदलाव होंगे। इसके तहत एक फैक्ट चेक यूनिट बनाई जाएगी, जो केंद्र सरकार से जुड़ी फर्जी, झूठी और भ्रामक खबरों की जांच करेगी। इससे ऑनलाइन फर्जी खबरें फैलाने वालों की दुकानें बंद होंगी।जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर कानून मंत्री ने कहा कि मैं चुनाव के समय की घोषणा नहीं कर सकता। मैं कानून और चुनाव आयोग का प्रशासनिक मंत्री हूं इसलिए इसका जवाब यहां देना सही नहीं है। समय आने पर घोषणा कर दी जाएगी। PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के पासपोर्ट को लेकर लगे आरोपों पर रिजिजू ने कहा कि पासपोर्ट गृह मंत्रालय जारी करता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |