Advertisement
अभी राज्यों में चुनाव में 6 महीने बाकि है की राजस्थान की राजनीती में खलबली मच गई है। राजस्थान में सचिन पायलट ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पायलट ने बताया की मैंने मुख्यमंत्री गहलोत से पूर्व CM वसुंधरा राजे के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन गहलोत ने कोई एक्शन नहीं लिया।जिसके बाद अब वह 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे।पायलट ने कहा, "वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि विपक्ष में रहते हुए हमने यह वादा किया था कि जांच कराई जाएगी। चुनाव को 6-7 महीने बचे हैं, विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है, यह साबित करने के लिए जल्दी कार्रवाई करनी होगी। ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।"पायलट ने जयपुर में अपने घर पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। उन्होंने कहा, "वसुंधरा सरकार के वक्त विपक्ष में रहते हुए हमने 45 हजार करोड़ के घाेटालों को लेकर आवाज उठाई थी और यह वादा किया था कि सरकार आएगी इन घोटालों पर निष्पक्ष तरीके से जांच करवाएंगे और दोषियों को सजा देंगे।पायलट ने कहा- 'मैंने 28 मार्च 2022 और 2 नवम्बर 20220 को सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी। अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ। 11 अप्रैल को प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले की जयंती है , उसी दिन मैं शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करूंगा। मैने जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी है। जनता जनार्दन है।खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट का समर्थन किया है। खाचरियावास ने कहा- पायलट ने क्या गलत कह दिया? सही मुद्दा उठाया है। बीजेपी के भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने जवाब मांगा है, सरकार को उनके उठाए मुद्दों का जवाब देना चाहिए।पायलट ने कोई आवाज उठाई है तो वह खुद की आवाज है। आवाज कहीं से आई है, हमें केंद्र वाले रास्ते पर नहीं जाना है, हमें आवाज को सुनना है। हमारे वरिष्ठ नेता ने बीजेपी के करप्शन के खिलाफ आवाज उठाई है तो उसका जवाब देना चाहिए। अब पायलट क्या बोले भी नहीं क्या? मैंने पायलट के साथ जिलाध्यक्ष रहते हुए बीजेपी के करप्शन के खिलाफ आंदोलन किए थे।खाचरियावास ने कहा- पायलट आज ही मुझसे मिले थे। हम दोनों ने साथ लड़ाई लड़ी, उसके बाद ही सरकार बनी है। मेरी न पायलट से लड़ाई है, न अशोक गहलोत से। पार्टी के असेट ने सवाल खड़े किए हैं। वह गंभीर है, उसका जवाब मिलना चाहिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |